सेन, खटीक समाज की महिलाओं ने बनाया फागमहोत्सव।



महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।
शाहपुरा 9 मार्च। सेन छात्रावास में आज रविवार को सेन समाज शाहपुरा की महिलाओं ने फागोत्सव जिसमें महिलाओं ने श्री कृष्ण व राधा के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर के सामूहिक नृत्य किये तथा एक दूसरे पर अबीर गुलाल फूलों की होली खेली एवं छोटे नन्हे बच्चों ने कृष्ण- राधा बनकर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर सामूहिक नृत्य किया कार्यक्रम दिन भर चला सांय कृष्ण भगवान व राधा जी के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया तथा समाज का सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया
आनंद के साथ सेन समाज की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं ने फाग महोत्सव का आनंद उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में विमला , गायत्री ,मंजू सिस्टर , मंजू बिना , चन्दा , इंद्रा , अनीता , विनती , शशिकला , रामकन्या एवं छोटे बच्चे जयेश , नियति , तनु , खुशी , मीनू , हिना का सहयोग रहा।
रविवार को खटीक समाज की महिलाओं ने भी फागोत्सव मनाया:- पिवनिया तालाब के सामने खटीक समाज शिवशक्ति धर्मशाला के राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान के भजनों पर नाचते हुए महिलाओं ने एक दूसरे पर रंग लगाते हुए फागोत्सव मनाया। राजेंद्र चंदेरिया ने बताया कि जिसमे राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित कमल पाराशर ने राधा-कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान आशा टेपण , रेखा सौलंकी , सुनीता टेपण , सीमा चावला व गीता चावला उपस्थित थी।