प्रदेश मे विधायक अब ई वर्क मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन अभिशंसा कर सकेंगे।
प्रदेश मे विधायक अब ई वर्क मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन अभिशंसा कर सकेंगे।
प्रदेश मे विधायक अब ई वर्क मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन अभिशंसा कर सकेंगे। साथ ही सिफारिश किए गए कार्य की वित्तीय, भौतिक प्रगति, आवंटन राशि एवं स्वीकृत राशि की जानकारी भी खुद के मोबाइल पर देख सकेंगे। उधर संबंधित विभाग के अफसर भी विकास से जुड़े इस तरह के कामकाज का निरीक्षण, प्रोग्रेस रिपोर्ट और जीऔ टैगिंग प्रोसेस भी खुद के मोबाइल एप पर देख सकेंगे। विधायक और अफसरों को अब कामकाम की वैकल्पिक व्यवस्था मिलेगी। विभागीय योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की प्रशासनिक, तकनीकी, वित्तीय स्वीकृति ऑनलाइन ही ई- वर्क पोर्टल पर ई साइन के माध्यम से जारी होगी।
ये व्यवस्था ग्रामीण विकास ने इसी महीने से जारी करने के दिशा-निर्देश जारी किए है। ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार विभागीय योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की अनुमानित लागत भी ऑनलाइन ई- वर्क पोर्टल के माध्यम से तैयार होंगे। इसके अलावा. स्वीकृत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि भी ई वर्क पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
विधायक व सांसदों से जुड़ी विकास योजनाएं, क्षेत्रीय विकास योजनाएं, डांग, मगरा, मेवात आदि, मनरेगा का क्रियान्वयन 2014 से 2015 से विभागीय ई वर्क के माध्यम से किया जा रहा है। पिछले दिनों सीएम ने ई वर्क 2 संस्करण एवं ई वर्क मोबाइल एप शुरु किया है जो कि इसी महीने से प्रभावी किया जा रहा है।