जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना लेगे समिक्षा बैठक
जिले के विकास अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक आज
जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना लेगे समिक्षा बैठक
जिला परिषद की सभी 11 पंचायत समितियों के विकास अधिकारी को बैठक मे बुलाया गया
एक विकास अधिकारी अवकाश पर होने के कारण उस पंचायत समिति से अधिनस्थ अधिकारी आयेगे समिक्षा बैठक मे
जिला परिषद सीईओ पंचायत राज द्वारा संचलित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ साथ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण, विभिन्न शिकायतों की जांच रिपोर्ट की प्रगति ,सासंद कोष व विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों की समिक्षा सहित पंचायत राज के हैडपम्प के रख रखाव ,पेयजल व्यवस्था सहित गर्मी से बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की भी समिक्षा करेगे
समिक्षा बैठक मे जिला परिषद के सभी शाखाओं के जिला स्तरीय अधिकारी भी रहेगे मोजूद
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839