जिला बचाओ आंदोलन।



रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा।
ढोल बजा कर पहुंचे और धरने पर बैठे।
पूर्व डीआईजी शर्मा भी पहुंचे धरने में हुए शामिल।शाहपुरा 8 अप्रैल। जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आंदोलन जरी है। शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाएं ढोल बजाते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंची। अंबेडकर विचार मंच के नगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर के नेतृत्व में जडाव देवी जमुना अनोपी देवी शारदा देवी सुशीला देवी गाड़रिया, लोहार बच्चों सहित नाचती गाती हुई धरना स्थल पर पहुंच धरने पर बैठी । इनके साथ भगवान गाड़ियां लोहार सोहन लोहार दारा सिंह लोहार नंदलाल पूरणमल विक्रम भंवरलाल सुनील कालूराम चेनाराम मोहन गाड़िया लोहार भी थे। बाद में जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया की अगुवाई में अधिकारी को राज्यपाल के नाम जिला पुनः बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शाहपुरा निवासी सेवानिवृत डीआईजी अश्विनी कुमार शर्मा ने धरना स्थल पर बैठे और राज्य सरकार से शाहपुरा को पुनः जिले के दर्जा दिलाने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक दिनेश पंवार, अनिल दाधीच आदि ने भी धरना स्थल पर विचार रखे। 9 अप्रैल को कहार समाज के नवयुग मंडल अध्यक्ष राजू कहार के साथ धरना देंगे।