शाहपुरा के खान की कप्तानी में राजस्थान की बास्केटबॉल टीम पहुंची तमिलनाडु।


टीम 40वीं युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में करेगी शिरकत।
शाहपुरा 8अप्रैल। डिफेंडिंग चैंपियन राजस्थान की 12 सदस्ययी युथ बास्केटबॉल टीम शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में 8 अप्रैल को तमिलनाडु पहुंची। यह टीम पॉन्डिचेरी के राजीवगांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अप्रेल से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 40वीं युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। टीम प्रभारी राकेश विश्नोई ने बताया कि विगत दो वर्षों से राजस्थान के युवाओं ने इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है। गतवर्ष हुई 39वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाहपुरा के खान का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहने से इस 2025 के सत्र युथ टूर्नामेंट में खान कप्तान के रूप में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि टीम रवाना होने से पूर्व डीडवाना में आयोजित हुए 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।