अजमेर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना आज ग्राम पंचायतों का करेगे ओचक निरक्षण

अजमेर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना आज ग्राम पंचायतों का करेगे ओचक निरक्षण
किशनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का कर सकते है ओचक निरक्षण
सीईओ अभिषेक खन्ना द्वारा ग्राम पंचायतों के ओचक निरक्षण की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत अलर्ट मोड पर
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना लगातार जिला स्तर पर योजनाओं की समिक्षा बैठक लेने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे जा कर प्रगति रिपोर्ट की समिक्षा भी करते रहते है
ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान योजनाओं की समिक्षा तथा लाभान्वित परिवारों से भी मुलाकात कर फीड बैक लेते है एसे मे आज किशनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र मे पंचायतों के निरक्षण की जानकारी मिलते ही पंचायत राज के कार्मिक सूबह से ही अलर्ट नजर आ रहे है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839