शाहपुरा में ब्लैकआउट।

शाहपुरा में ब्लैकआउट।
Spread the love

शाहपुरा में ब्लैकआउट।
अंधकार में 15 मिनट थम सा गया शहर।
ब्लैक आउट में भारी वाहनो के पहिए थमे।
अंधेरे में घरों की छतों से लगे जय हिंद के नारे।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व शांति समिति की बैठके

शाहपुरा, 7 मई । पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत-पाक युद्ध के आसर को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऐतिहात के तौर पर देश के सभी जिलों में ब्लैकआउट करने का निर्देश दिए।
युद्ध से बचाव के दौरान जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शाहपुरा में देर रात 8:15 बजे से 8:30 बजे तक ब्लैकआउट के दौरान पूरा शहर अंधकार में डूबा रहा। मानो ऐसा लग रहा था पूरा शहर थमसा गया हो।


ब्लैक आउट में वाहनो के पहिए थमे: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशानुसार भीलवाड़ा मार्ग के टोल से, जहाजपुर टोल तक 15 मिनट के लिए पुलिस की मदद से वाहनों एक तरफ खड़ा करवा उनकी हेडलाइट बंद करवा कर ब्लैकआउट अभियान में शामिल किया। ब्लैक आउट का समर्थन करते हुए नागरिकों ने अपने घरों की सभी बत्तियां गुल करदी। वही नगर परिषद ने गली, मोहल्लों, सभी मार्गो, चौराहों पर लगी हाईमास्क तक लाइट भी बंद रखी जिससे पूरा शहर कुछ देर के लिए अंधकार में डूब रहा। आसमान में मंडराते काले बादल धरती पर अंधेरे के बीच आसमान में छुटपुट तारे नजर आए।

घरों की छतों से लगे जय हिंद के नारे: ब्लैकआउट के दौरान लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के समर्थन में तालियां बजाते हुए भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम जैसे नारे गूंजने लगे।

बाजार हुए बंद: ब्लैक आउट को लेकर व्यापारियों ने समय पूर्व अपने प्रतिष्ठान बंद करने से संपूर्ण बाजार बंद दिखे। यहां तक सब्जी विक्रेता भी आज अपने फल सब्जी बतौर अपने घरों को चल दिए।

भगवान के घर भी रहा अंधेरा: इस दौरान चारभुजा मंदिर सहित सभी मंदिरों के पुजारियों ने भी मंदिरों में बिजली बन्द रखी। मंदिर के गर्भ गृह में एक मात्र दीप प्रज्वलित रखा।

बैठकों का दौर जारी रहा:- ब्लैकआउट को लेकर उपखंड अधिकारी बाबूलाल ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने श्रेत्र में नागरिकों को ब्लैकआउट करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार विश्वजीत सिंह, उत्तम जांगिड़, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ब्लैक आउट के दौरान पुलिस ने शहर के ऊपर ड्रोन उड़ाकर निगरानी की।

   इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य की अगुवाई में शाहपुरा थाने में शांति समिति के सदस्यों की एक अहम बैठक बुलाई गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई थाना अधिकारी सुरेश चंद्र आदि ने समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में ब्लैकआउट का उद्देश्य व महत्व बताते हुए घरों में ब्लैकआउट रखने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा।   

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई, तहसीलदार विश्वजीत सिंह, आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *