भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी :कैंपस करवाया खाली, मॉकड्रिल निकलने पर सबको मिली राहत
भीलवाड़ा — भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय को मंगलवार सुबह एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस सूचना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पूरे कलेक्टर परिसर को खाली करवा दिया। हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि यह घटना प्रशासन द्वारा आयोजित एक मॉकड्रिल (अभ्यास) का हिस्सा थी, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
धमकी भरे ई-मेल ने बढ़ाई चिंता, परिसर करवाया गया खाली
धमकी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तुरंत कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। कलेक्टर परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी कर्मचारी व अधिकारी इमारत से बाहर खुले स्थान पर एकत्र हो गए। किसी को भी शुरू में मॉकड्रिल की जानकारी नहीं थी, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।
बम निरोधक दस्ता व भारी पुलिस बल ने संभाला मोर्चा
सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कलेक्टर परिसर के सभी प्रवेश व निकासी द्वार बंद कर दिए और हर एक वाहन की सघन तलाशी ली गई। कार्यालय की इमारत सहित सभी गाड़ियों की गहन जांच की गई। यह सारा ऑपरेशन लगभग एक घंटे चला।
एएसपी ने दी जानकारी, मॉकड्रिल के तहत किया गया अभ्यास
एएसपी पारस जैन ने बताया, “हमें सूचना मिली कि कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह एक मॉकड्रिल थी। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में पुलिस व प्रशासनिक तैयारियों की जाँच करना था। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि घबराएं नहीं, यह एक रूटीन सुरक्षा अभ्यास था।”