सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात! Unified Pension Scheme UPS को मिली मंजूरी
नई दिल्ली / Unified Pension Scheme : – केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन, और न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है। लंबे समय से नई पेंशन स्कीम में सुधार की मांग की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इस नई योजना को पेश किया गया है।