शाहपुरा पुलिस ने ब्याज और भू- माफिया के खिलाफ कसा शिकंजा।

शाहपुरा पुलिस ने ब्याज और भू- माफिया के खिलाफ कसा शिकंजा।
Spread the love

शाहपुरा में ब्याज और भू-माफिया के खिलाफ पुलिस का शिकंजा।
सैकड़ों बीघा जमीन, कई भवन, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा।
4 प्रकरण दर्ज।
डर को छोड़ें, न्याय के लिए पुलिस आपके साथ, एसपी का आह्वान
शाहपुरा, 27 सितंबर 2025। शाहपुरा पुलिस ने ब्याज माफिया, बजरी माफिया और भू-माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए माफियाओं पर शिकंजा कसा। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओमप्रकाश बिश्नोई ने शनिवार को उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश एवं शाहपुरा एसएसपी राजेश आर्य की अगुवाई में शाहपुरा, फुलिया और बनेड़ा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों जैसे ब्याज माफिया, बजरी माफिया और साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शाहपुरा पुलिस ने दिलीप गुर्जर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ पिछले दो महीनों में पीड़ितों की शिकायत पर चार मामले दर्ज किए हैं। अवैध उगाही और संपत्ति हड़पने का आरोप पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बिना वैध लाइसेंस के लोगों से खाली चेक और स्टांप लेकर उनका दुरुपयोग करता था। वह उधार दी गई राशि से कई गुना अधिक राशि वसूलने के बाद भी पीड़ितों की स्थायी संपत्तियों को हड़पकर अपनी रजिस्ट्री करवा लेता था। कुछ पीड़ितों ने शिकायत दर्ज की कि उधार राशि चुकाने के बावजूद आरोपी ने धमकाकर लाखों रुपये वसूले और उनकी संपत्तियों पर जबरन कब्जा किया।
करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा: डीएसपी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, तहसील कार्यालय, जलदाय, बिजली विभाग और परिवहन विभाग से प्रमाणिक दस्तावेज हासिल करने पर जांच में पाया कि आरोपी के पास 350 बीघा जमीन है। कई बीघा बेनामी जमीन पर कब्जा है। इसके अतिरिक्त, 30 मकान, तीन बहुमंजिला भवन, एक लग्जरी वाहन होने से अनुमानित 40-45 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास पुश्तैनी 40 बीघा जमीन के अलावा आय का कोई वैध स्रोत नहीं है। पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी कार्यालय से भी जानकारी जुटाई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
कुर्की के नए कानून के तहत होगी कार्रवाही:- डीएसपी विश्नोई ने बताया कि अवैध सम्पत्ति मामले तथा कुर्की के नए कानून के तहत पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश होगी। पुलिस नगरपालिका से यह भी पता कर रही है कि बहुमंजिला इमारतों की पालिका द्वारा निर्माण स्वीकृति जारी की गई या नहीं।
पुलिस पर हमले और पत्थरबाजी का मामला भी आया सामने: डीएसपी ने खुलासा किया कि वर्ष 2015 में दिलीप गुर्जर के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट और पत्थरबाजी का मामला भी दर्ज है। कई धाराओं में दर्ज प्रकरण में भी पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कार्रवाई की जा रही है।
इन पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार: एसपी के समक्ष चार पीड़ितों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें शाहपुरा निवासी पुष्पा वैष्णव, शंभुपुरा निवासी महावीर कुमावत, रायपुर निवासी प्रहलाद जाट, रायपुर निवासी गोविंद राम ने आरोप लगाया कि दिलीप गुर्जर ने उधार राशि चुकता करने के बाद भी बड़ी राशि बकाया निकाल दी तथा संपत्ति हड़पी।
एसपी की जनता से अपील:- प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी बिश्नोई ने एसपी की अपील को दोहराते हुए कहा कि पीड़ित डर को छोड़ें, न्याय के लिए पुलिस आपके साथ है , आए और अपनी पीड़ा बताए यह आव्हान करते एसपी ने आश्वासन भी दिया कि ऐसे मामलों में 100 फीसदी राहत प्रदान करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

इनका कहना है: इस प्रकरण के आरोपी भूमिगत है जिसकी तलाश जारी है। शाहपुरा पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में माफिया गतिविधियों पर नकेल कसने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में सतत जारी रहेगा। ओम प्रकाश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक, शाहपुरा

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *