तहसीलदार में किया गौशाला का निरीक्षण।



तहसीलदार ने किया गौशाला का निरीक्षण।
व्यवस्थाओं को जांचा, परखा।
गौवंश का किया भौतिक सत्यापन।
शाहपुरा, 26 सितंबर 2025। संधारित गौवंश का भौतिक सत्यापन को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शाहपुरा तहसीलदार भीवराज सिंह शुक्रवार को शाहपुरा की रियासत कालीन श्री पशुपतिनाथ गौशाला पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। गौशाला की बुनियादी सुविधाओं, जैसे शेड, पानी की टंकियां, खेल, चारा भंडारण और स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थापक माधव प्रसाद शर्मा से गौशाला के दैनिक कार्यों, पशुओं की संख्या और उनके लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। 110 वर्ष से भी पुरानी गौशाला में 278 पशुओं के स्वास्थ्य, खान-पान, रहन-सहन और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जाना और परखा।
पशु चिकित्सक ने किया गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण: निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के साथ पहुंचे पशु चिकित्सक कुंदन मीणा दोनों ने संयुक्त रूप से संधारित गौवंश का भौतिक सत्यापन भी किया। चिकित्सक ने पशुओं की देखभाल से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हहुए गौवंश की उचित देखभाल और पोषण मिल रहा है या नहीं जांचा परखा। चिकित्सक की एक टीम ने गौशाला में मौजूद गायों और अन्य गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पशुओं की शारीरिक स्थिति, रोग प्रतिरोधक क्षमता और अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं की भी जांच की।
तहसीलदार भीवराज सिंह ने निरीक्षण के बाद कहा कि यह निरीक्षण जिला प्रशासन की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत जिले की सभी गौशालाओं की स्थिति का आकलन किया जा रहा है ताकि गौवंश के संरक्षण और उनकी बेहतर देखभाल को सुनिश्चित किया जा सके। गौशाला के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए गौशाला समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गौशाला के सचिव अनिल लोढ़ा, सदस्य अविनाश शर्मा, धीरज मूंदड़ा, निर्मल पटवा, कमलेश खारोल, सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
