मुक्त राजस्थान बनाने और 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिए रोङ मैप तैयार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी ने पञकार वार्ता मे दी जानकारी जिला मुख्यालय से पंचायत स्तर तक चलाया जायेगा अभियान

मुक्त राजस्थान बनाने और 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिए रोङ मैप तैयार  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी ने पञकार वार्ता मे दी जानकारी  जिला मुख्यालय से पंचायत स्तर तक चलाया जायेगा अभियान
Spread the love

मुक्त राजस्थान बनाने और 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिए रोङ मैप तैयार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी ने पञकार वार्ता मे दी जानकारी

जिला मुख्यालय से पंचायत स्तर तक चलाया जायेगा अभियान

आवाज़ राजस्थान की
——–

अजमेर । चिकित्सा मंत्री परसादी लाल लाल मीणा की तंबाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने और राज्य सरकार की जनघोषणा की क्रियान्विती में चिकित्सा विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ है।
इसी के मद्देनजर अजमेर जिले मे अभियान की क्रियान्वित को लेकर बनाये गये रोङ मैप की जानकारी गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी ने
पञकारो को दी
सोनी ने बताया की तम्बाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय कार्ययोजना को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां तय की गयी है तथा उन्हें
लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिये गये है
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के स्तर से कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए जिला पुलिस कार्यवाही करेगी इस के तहत सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानो पर तम्बाकू सेवन करने पर चालान काटे जायेगे
डॉ. सोनी ने कहा कि तम्बाकू का सेवन छोड़ने वालों लोगों से संकल्प पत्र भरवाये जायेगे । जिले की सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की बैठकों में तम्बाकू नियंत्रण के विषय में प्रस्ताव पारित करवाये जाएगे ताकि अभियान को गति मिल सके एवं ग्राम स्तर तक प्रभावी क्रियान्वित हो सके।
अभियान के तहत जिला कलक्टर संरपचों को पत्र लिखकर अभियान की क्रियान्वित के विषय में जानकारी दी देंगे ।

उन्होंने बताया अभियान के तहत 30 अप्रेल 2022 को जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत पाये जाने वाले उल्लघनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। तथा ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण विषय पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों तथा शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समितियों के माध्यम से नारा लेखन एवं अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए।
पञकार वार्ता मे cmho के के सोनी के साथ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल के सदस्य ङा आर एस कराङिया जिला सलाहकार ङा पुनिता जैफ भी मोजूद रहे
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *