पंचायती राज राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर आयोजित हुई वीसीपंचायती राज संस्थाओं को नियमानुसार चयनित होने पर उक्त उल्लेखीत पुरस्कार 30लाख से 500 लाख तक पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर चयन व सत्यापन होने पर प्रदान किये जायेंगे

Spread the love

पंचायती राज राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर आयोजित हुई वीसी

अजमेर जिला परिषद सीईओ हेमंत स्वरूप माथुर जिला योजना अधिकारी रुद्रा रेनू ने ली वी सी

ब्लॉक स्तरीय विकास अधिकारी के लाईन विभाग के अधिकारी व कमेटियों के सदस्यों ने की शिरकत

तकनीकी अधिकारी अभिषेक शुक्ला दें रहे हैं जिलि परिषद के तकनीकी अधिकारी

पंचायत पुरस्कार के विषय गरीबी मुक्त व उन्नत आजीविका युक्त पंचायत स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितेषी पंचायत ,जल पर्याप्त पंचायत ,स्वस्थ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण पंचायत, सामाजिक सुरक्षा आयुक्त पंचायत, सुशासन सुशिक्षित पंचायत ,महिला हितेषी जेंडर संवेदी आधारित पंचायत आदि विषयों पर वी सी के दौरान की गई चर्चा

अजमेर जिला परिषद सीईओ हेमंत स्वरूप माथुर ने सभी विकास अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि अधिक से अधिक अंक जिले में किए जाएं प्राप्त

जिला आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु ने राष्ट्रीय पंचायत अवॉर्ड को लेकर ग्राम पंचायत की पीपीटी, मार्गदर्शिका ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा समय-समय पर प्रधान पंचायत अवॉर्ड वर्ष 2023 के संबंध में जारी आदेश परिपत्र दिशा निर्देश समिति गठन संबंधी आदेश आदि विषय की जानकारी दी

जिला योजना अधिकारी रुद्रा रेणु ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत राज पुरस्कार को लेकर ग्राम पंचायत पंचायत समिति एवं जिला परिषद संस्थाओं को अलग-अलग विषय पर पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं जिनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार ,ग्राम उर्जा स्वराज विशेष पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार, पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार को लेकर प्रति वर्ष 24 अप्रैल को पंचायत राज संस्थाओं को पुरस्कृत दिया जाता है

वीसी के दौरान निर्देश जारी किए गए की पुरस्कार को लेकर ऑनलाइन डाटा फीड करने के लिए 10 सितंबर से पोर्टल शुरू कर दिया गया है सभी ग्राम पंचायतें प्राथमिकता से 15 अक्टूबर तक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की जिनकारी पोर्टल पर अपलोड कर दें

पंचायती राज संस्थाओं को नियमानुसार चयनित होने पर उक्त उल्लेखीत पुरस्कार 30लाख से 500 लाख तक पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर चयन व सत्यापन होने पर प्रदान किये जायेंगे

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *