अफवाहों पर ध्यान ना दें ,अजमेर सरस डेयरी पर रखे भरोसा -चौधरी **मेहनत हमारी, साथ आपका तर्ज पर बढ़ेंगे आगे

अफवाहों पर ध्यान ना दें ,अजमेर सरस डेयरी पर रखे भरोसा -चौधरी  **मेहनत हमारी, साथ आपका तर्ज पर बढ़ेंगे आगे
Spread the love

अफवाहों पर ध्यान ना दें ,अजमेर सरस डेयरी पर रखे भरोसा -चौधरी

**मेहनत हमारी, साथ आपका तर्ज पर बढ़ेंगे आगे

आवाज़ राजस्थान की
—‘——

अजमेर। अजमेर सरस डेयरी के सभागार में गुरुवार को सिंघावल, टांटोटी व देवांस बीएमसी के सदस्य, सचिव व यहां दूध देने वाले दुग्धउत्पादको को संबोधित करते हुए डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी का वर्तमान स्वरूप पशुपालकों के साथ व डेयरी प्रबंधन की मेहनत का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब बजट में प्रति लीटर 5 रुपए संबल राशि देने की घोषणा की तो प्राइवेट डेयरी व अन्य संघों ने पशुपालकों को भ्रमित करना शुरू कर दिया था, लेकिन हमारे विश्वास के साथ पशुपालकों का विश्वास हमेशा कायम रहा यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज अजमेर डेयरी द्वारा जयपुर व भीलवाड़ा के मुकाबले पशुपालकों को दूध का अधिक मूल्य दिए जा रहा हैं । अतः पशुपालक किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और सरस डेयरी मैं अधिक से अधिक दूध देकर उचित मूल्य प्राप्त करें। चौधरी ने कहा कि नवीन प्लांट में पशुपालकों को डेयरी से जोड़ने में काफी संघर्ष रहा, लेकिन अब शकुन है कि संघर्ष का परिणाम आप सबके सामने हैं। चौधरी ने विश्वास दिलाया कि डेयरी प्रबंधन व राज्य की किसान हितैषी कांग्रेस सरकार किसानों व पशुपालकों के साथ हैं। पशुपालकों को अपने काम का पूरा मेहनताना मिले, इसका पूरा प्रयास रहेगा । चौधरी ने उपस्थित पशुपालकों महिलाओं व पुरुषों को आश्वस्त किया कि चारे व भूसे पर अगर केंद्र सरकार कोई सकारात्मक रवैया नहीं रखती है, तो एक बार पुनः दूध खरीद के मूल्य पर विचार किया जाएगा। चौधरी ने किसानों को एमपी, यूपी और हरियाणा की भाजपा नीत सरकार द्वारा भूसे पर प्रतिबंध लगाने की बात भी साझा की, ऒर कहा कि अगर इस प्रतिबंध को नहीं हटाया गया तो दिल्ली में केंद्र सरकार का ध्यान दिलाने के लिए जंतर मंतर पर एक दिन के लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर कार्यवाहक एम.डी. रामलाल चौधरी, सहायक प्रबंधक ( सेवानिवृत्त )अशोक महला आदि ने भी पशुपालकों को पशुओँ के आहार व पालन के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की ।

विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *