विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन* *मनरेगा योजना अन्तर्गत यह कार्य पूरक वार्षिक योजना मे होगे सम्मलित* आवाज़ राजस्थान की

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन*  *मनरेगा योजना अन्तर्गत यह कार्य पूरक वार्षिक योजना मे होगे सम्मलित*  आवाज़ राजस्थान की
Spread the love

*विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन*

*मनरेगा योजना अन्तर्गत यह कार्य पूरक वार्षिक योजना मे होगे सम्मलित*

आवाज़ राजस्थान की
————

अजमेर: तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जाएगा
इस बाबत ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के निदेशक ओम कसारा ने निर्देश जारी किए हैं
उन्होंने निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है की ग्राम पंचायतों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी
पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायतों के द्वारा तंबाकू नियंत्रण के प्रावधानों की पालना किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा विशेष ग्राम सभा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों के संबंध में चर्चा कर कार्यों की उपयोगिता के आधार पर पूरक वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित किया जाएगा
ग्राम सभा मे पंच शाला निर्माण कार्य जैसे पौधाशाला, पोषण शाला, कार्य शाला?, पशुशाला ,निर्माण शाला, विकास के कार्य ,चारागाह विकास के कार्य
निजी लाभार्थियों की भूमि पर फलदार पौधारोपण के कार्य
राजीविका clf/shg के संबंधित कार्य जैसे नर्सरी विकास, मोरिंगा पौधारोपण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, ग्रामीण क्षेत्र में उद्यान विकास, गांधी विकास पथ, अमृत सरोवर,जैसे प्रस्ताव लिये जायेगे
विशेष ग्रामसभा का ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा

विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *