अजमेर : पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचायत समिति के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता मे आगामी 27 व 30 मई को आयोजित की जायेगी

अजमेर : पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचायत समिति के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता मे आगामी 27 व 30 मई को आयोजित की जायेगी
Spread the love

*महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक 27 व 30 मई को* आयोजित होगी

*आवाज़ राजस्थान की*
——–
अजमेर : पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचायत समिति के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता मे आगामी 27 व 30 मई को आयोजित की जायेगी
समिक्षा बैठक मे पंचायत समिति में कार्यरत सभी कनिष्ठ सहायकों के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा की जाएगी
पंचायत वार आयोजित समीक्षा बैठक में 27 मई को ग्राम पंचायत खोरी, कडेल , अरङका , बूबानी ,बीर , दाता ,देवनगर ,नरवर, पालरा ,राम की ढाणी, रसूलपुरा ,गोङियावास, भूङोल , डूमाडा , बासेली , तिलोरा , गनाहेङा , नाद ,कानस , तथा भावता ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी
तथा 30 मई को ग्राम पंचायत घूघरा , चाचीयावास, सोमलपुर, सराधना , तबीजी ,दौराई , मायापुर , सेदरिया ,हटून्ङी,सराना, अजयसर,ऊटङा,बङल्या,गगवाना,कायमपुरा,बबायचा , हाथी खेड़ा, तथा की बैठक आयोजित की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में आधार सीडिंग , जोओ टेग ,कार्ड अपडेशन ,MMS के माध्यम से श्रमिक हाजिरी की, औसत मजदूरी दर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जारी में मास्ट्रोरोल, जिओ ट्रैकिंग के साथ-साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा की जाएगी
पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी लगातर क्षेत्र मे विकास कार्यो का निरक्षण के साथ साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते है
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *