ग्राम पंचायत बासेली के नवीनतम भवन का उद्घाटन* गहलोत सरकार ग्राम विकास में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका -ध्रमेन्द्र राठौड़

ग्राम पंचायत बासेली के नवीनतम भवन का उद्घाटन*  गहलोत सरकार ग्राम विकास में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका -ध्रमेन्द्र राठौड़
Spread the love

*ग्राम पंचायत बासेली के नवीनतम भवन का उद्घाटन*

गहलोत सरकार ग्राम विकास में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका -ध्रमेन्द्र राठौड़

अजमेर :: ग्रामीण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसेली के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने किया इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि वर्तमान गहलोत सरकार गांव और गरीब के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है
आज प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से दस लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है साथ ही पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है
गहलोत सरकार ने नवीन ग्राम पंचायत एव पंचायत समिति का गठन किया है जिस से ग्राम विकास को लेकर फायदा होगा
उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
कार्यक्रम में आए युवा नेता शिवराज सिंह पलाड़ा ने कहा कि अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा अपने कार्यालय में प्रति सप्ताह जनसुनवाई करती है
ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका उनके निस्तारण के निर्देश दिए जाते हैं
कार्यक्रम में विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान, तिलोरा सरपंच समुन्दर सिंह रावत , नाद सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौड़ , चाचीयावास सरपंच प्रतिनिधि जसराज गुर्जर, देवनगर सरपंच प्रतिनिधि मदन गुर्जर,तबीजी सरपंच राजेन्द्र गैना सहित जनप्रतिनिधि एव अधिकारी मौजूद रहे
कार्यक्रम में अतिथियों का सरपंच ओम सिंह पवार पंचायत सदस्य हंसराज वैष्णव ने स्वागत अभिनंदन किया
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की


Spread the love

admin

विधायक सुरेश टाक ने विधायक कोष से निर्मित हो रहे महाराणा प्रताप सर्किल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* *—————-* *ज्ञातव्य है कि भारतीय समकालीन इतिहास के भारतीय अस्मिता के प्रतीक महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी की वीरता व शौर्यता को आमजन के मानस पटल पर जीवंत बनाये रखने के दृष्टिगत विधायक श्री सुरेश टाक द्वारा मझेला रोड तिराहे पर महाराणा प्रताप सर्किल के साथ ही पुराना शहर स्थित तांगा स्टैंड चौक में कोबल स्टोन फ्लोरिंग का आकर्षक कार्य करवाया जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करवाने का कार्य किया जा रहा है*

विधायक सुरेश टाक ने विधायक कोष से निर्मित हो रहे महाराणा प्रताप सर्किल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* *—————-* *ज्ञातव्य है कि भारतीय समकालीन इतिहास के भारतीय अस्मिता के प्रतीक महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी की वीरता व शौर्यता को आमजन के मानस पटल पर जीवंत बनाये रखने के दृष्टिगत विधायक श्री सुरेश टाक द्वारा मझेला रोड तिराहे पर महाराणा प्रताप सर्किल के साथ ही पुराना शहर स्थित तांगा स्टैंड चौक में कोबल स्टोन फ्लोरिंग का आकर्षक कार्य करवाया जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करवाने का कार्य किया जा रहा है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *