अरांई पंचायत समिति की साधारण सभा प्रधान सीता देवी पूनिया की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न में साधारण सभा में बिजली पानी का मुद्दा छाया

अरांई पंचायत समिति की साधारण सभा प्रधान सीता देवी पूनिया की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न में साधारण सभा में बिजली पानी का मुद्दा छाया
Spread the love

अरांई (ARK News)। उपखण्ड स्थित अरांई पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन प्रधान सीतादेवी पूनिया की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल पारीक, तहसीलदार हनुमान प्रसाद बैरवा, जिला परिषद सदस्य नाथू नुवाद, जगदीश चौधरी, उपप्रधान विष्णु प्रसाद शर्मा, पंचायत सिमति सदस्य पानाराम बैरवा, रिद्धकरण भील, सहायक विकास अधिकारी दौलत सिंह राठौड़, विद्युत विभाग के एईएन भवानीशंकर बसीटा, उप कोषाधिकारी नंदलाल जांगिड़ सहित पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया सभा की शुरूआत करते हुए पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया जिनका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया देवपुरी सरपंच हरिराम चौधरी ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से ग्राम इंदोली में बाबूलाल और रामधन के मकान के पास से दो विद्यतु पॉल को हटवाने और ग्राम चौसला में बालाजी के मंदिर के सामने से बिजली का पोल हटाने की मांग की इस पर एईएन ने कहां की विभाग द्वारा डिमांड निकाल दिया जाएगा पैसा जमा कराने पर पोल हटवा दिए जाएंगे।
इस पर देवपुरी सरपंच ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष व्याप्त करते हुए कहां की आबादी और आम रास्तों पर विद्युत पोल तो लगा देते हैं जिससे करंट का खतरा बना रहता है। और विद्युत पोल हटाने के पैसे हम क्यों जमा कराएंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों में भी रोष उत्पन्न हो गया और बैठक में शोर-शराबा बढ़ गया बैठक में चौसला अतिक्रमण अरांई पंचायत समिति की दुकानों के बाहर अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा अरांई सरपंच रामस्वरूप नायक ने पानी की समस्या एवं लम्पी स्किन डिजीज रोग से ग्रसित जानवरों की चिकित्सा के लिए स्टॉफ लगवाने की मांग की।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *