शैक्षणिक सत्र 2023-24 की अवधि में अजमेर जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओ,ंपाठ्यक्रमों (विद्यालय,महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यवसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत छात्रओं के लिए संचालित किया जाना है। छात्रावास भवन में अधिकतम 50 बालिकाओं के रहने-खाने आदि की व्यवस्था राज्य सरकार के बजट अनुसार की जाएगी।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की अवधि में अजमेर जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओ,ंपाठ्यक्रमों (विद्यालय,महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यवसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत छात्रओं के लिए संचालित किया जाना है। छात्रावास भवन में अधिकतम 50 बालिकाओं के रहने-खाने आदि की व्यवस्था राज्य सरकार के बजट अनुसार की जाएगी।
Spread the love

*अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास भवन के लिए आवेदन आमंत्रित*
अजमेर 8 मार्च।शैक्षणिक सत्र 2023-24 की अवधि में अजमेर जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओ,ंपाठ्यक्रमों (विद्यालय,महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यवसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत छात्रओं के लिए संचालित किया जाना है। छात्रावास भवन में अधिकतम 50 बालिकाओं के रहने-खाने आदि की व्यवस्था राज्य सरकार के बजट अनुसार की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री एजाज अहमद ने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर शहर में स्थित भवन बालिका छात्रावास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर (अनुबंध के आधार पर) किराये पर लिया जाना है। अतः पर्याप्त व्यवस्था वालेउपयुक्त भवन के भवन मालिकों से किराये पर भवन देने के लिए आवेदन आमंत्रित किएगए हैं। सम्बन्धित भवन मालिकभवन के मालिकाना दस्तावेज, रजिस्ट्री, ब्ल्यू प्रिंट, भवन की फोटो आदि सहित कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय सावित्री गल्र्स हॉस्टल द्वितीय तल में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी व आगामी होने वाली कार्यवाही की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *