जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई* *प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश*

जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई*    *प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश*
Spread the love

*जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई*

 

*प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश*

 

अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है। पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र कालूसिंह निवासी नरबदखेडा ने अवगत कराया कि नरबदखेडा में आबादी भूमि खसरा सं. 1160/1 में स्थित मकान व कब्जा शुदा भूमि का पट्टा प्राप्त करने हेतु ग्रात पंचायत नरबदखेड़ा में दिनांक 9.11.2021 प्रषासन गांवो के संग अभियान में आवेदन किया था परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मिलीभगत कर पटटा जारी करने में अनावष्यक विलम्ब कर रहे है। प्रार्थी ने पट्टा दिलवाने हेतु एवं परेषान करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। दिनेश सिंह राजपुरोहित ने अवगत कराया कि पंचायत समिति अंराई परिसर के बाहर बनी दुकान नं 3 के आवंटी की मृत्यु हुये 10 वर्ष हो गये है जिस पर बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान संचालित की जा रही है। विकास अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। प्रार्थी ने आवंटित दुकान को खाली करवा नियमानुसार आवंटन की मांग की। वार्ड पं. वार्ड 8, ग्राम पंचायत काढा, पंचायत समिति सिलोरा ने ग्राम मुण्डलाव की सीमा तक आम रास्ता से अतिक्रमण हटा कर 30 फुट रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने, ग्राम पंचायत काढा मुख्यालय पर ही पटवार भवन निर्माण करवाने एवं पटवारी मुख्यालय काढा में ही करवाने, सार्वजनिक कुओ पर तारबंदी करवाने, ग्राम पंचायत काढा में सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्रामसभा का आयोजन करवाने, ग्राम पंचायत काढा के सरपंच तोहफा देवी की जगह उसके लडके जयसिंह के साइन से हो रहे फर्जीवाड़े की जाॅच करवाने, सरकारी कर्मचारी होते हुये भी वृद्धावस्था पेंषन लेकर राजकीय कोष का धन का दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ दंडिय कार्यवाही करने, को-आॅपरेटिव सोसाइटी हेतु भवन निर्माण कार्य शीघ्र चालू करवाने, गोपी पटवारी के मकान से दंडसीमा तक की सड़क की जाॅच करवाने, महानरेगा में हुये घोटाले की जाॅच करवाने एवं खेल मैदान में इस्तेमाल घटिया सामग्री की जाॅच करवाने हेतु निवेदन किया है। सरपंच, ग्राम पंचायत सोमलपुर ने अवगत कराया कि खसरा सं. 2382 में घनी आबादी बसी हुई है। इस आबादी भूमि की किस्म त्रुटिवष खेल मैदान के नाम दर्ज हो गई है। प्रार्थी ने आबादी भूमि की किस्म परिवर्तित करवाने हेतु निवेदन किया है। समस्त ग्रामवासी एवं गोस्वामी समाज ग्राम कुम्हारिया ने अवगत कराया कि ग्राम में गोस्वामी समाज के हेतु अन्तिम संस्कार हेतु समाधि स्थल की कोई भी भूमि आवंटित नही है। जिसके कारण अन्तिम संस्कार की क्रिया अपनी निजी भूमि में करनी पड़ती है। प्रार्थीगण ने ग्राम कुम्हारिया में खसरा सं. 3091 रकबा 0.73 हैक्ट. किस्म बारानी 3 को गोस्वामी समाज के लिये समाधि स्थल हेतु आवंटित करवाने का निवेदन किया है। राजकमल अपूर्वा ने अवगत कराया कि समस्त अंकतालिका प्रमाण पत्रो में नाम राजकमल अपूर्वा पिता का नाम भंवर लाल अपूर्वा अंकित है परन्तु नियुक्ति आदेष में त्रुटिवष राजकमल अर्पूवा पुत्र भवंर लाल अंकित है। प्रार्थी ने नाम में संषोधन करवाने हेतु निवेदन किया है।समस्त ग्रामवासी पटवारी की ढाणी मायापुर के अवगत कराया कि ढाणी 10-12 परिवार पिछले कई वर्षो से रह रहे है परन्तु ढाणी में एक भी हैण्डपंप नही है और ना ही पीने के पानी की टंकी से कोई पाइप लाइन नही है जबकि गांव में अन्य जगहो पर कनैक्षन दे रखे है। प्रषासन को कई बार षिकायत देने के बावजूद आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थीगण ने ढाणी में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया है।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया।

बैठक में हगामीलाल चैधरी, उपजिला प्रमुख, राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती अमृता सिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य, दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, कैलाश चंद्र तरड़िया, जिला परिषद सदस्य व अन्य सदस्यगण सहित ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, विजय सिंह चैहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी,सुरेष सिंधी, लोकपाल (महानरेगा), श्रीमती रूद्र रेणु, संयुक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, राजेन्द्र कुमार चैधरी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर, बुद्धिप्रकाश पारीक, संयुक्त निदेशक (कृषि), डाॅ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अरूण कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक षिक्षा, गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, धारू सिंह चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, कौशल किशोर सामरिया अधिषासी अभियंता, जलग्रहण किशनगढ, आई.सी. खण्डेलवाल अधिक्षण अभियंता, जलग्रहण, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

 

*अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत वैवाहिक दंपत्ति को चैक प्रदान किया*

 

 

श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख को विगत जनसुनवाई में श्रीमती संध्या पत्नि राहुल ने अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत राषि का भुगतान समाज कल्याण विभाग में लंबित होने के संबंध में परिवेदना प्रस्तुत की गई थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा उपनिदेशक समाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग अजमेर को निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। प्रदत् निर्देशो के क्रम में उपनिदेशक समाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा प्रकरण राषि हस्तानान्तरण हेतु कार्यवाही पूर्ण कर जिला प्रमुख अजमेर को अवगत कराया गया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत फिक्स डिपोजिट राषि रू 4,71,135 का चैक अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। चैक प्राप्त करने के उपरान्त दम्पति ने जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ भुगतान करवाने का आभार प्रकट किया।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *