निर्दलीय लाल सिंह रावत को मिला समर्थन

निर्दलीय लाल सिंह रावत को मिला समर्थन
Spread the love

अजमेर (ARK News)। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हाथीखेड़ा सरपंच लालसिंह रावत के समर्थन विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की गई। रावत ने बताया कि बैठक में अजयसर, खरेकड़ी, बोराज, हाथीखेड़ा, कोटड़ा, लोहागल व काजीपुर के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में समर्थन का आश्वासन दिया। रावत ने कहा कि सोमवार सुबह 9 बजे कोटेश्वर महादेव मंदिर से समर्थकों के साथ वाहन रैली निकालेंगे। वाहन रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां वह नामांकन दाखिल करेंगे। रावत समाज प्रतिनिधियों ने देवनानी का किया समर्थन अजमेर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रावत बहुल सात गांव बोराज, हाथीखेड़ा, खरेखड़ी, अजयसर, काजीपुरा, लोहागल व कोटड़ा के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को अजमेर उत्तर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी को समर्थन देने का निर्णय किया। रावत महासभा के प्रदेश संयोजक तारासिंह रावत ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों के कारण समाज के सभी लोगों ने एक जाजम पर बैठकर एक स्वर में कहा कि हम सब भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर सिंह रावत ने कहा कि समाज का अधिकांश युवा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रेरित है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रतन सिंह, गुलाब सिंह, हनुमान महाराज, शंकर सिंह, विवेक सिंह, महेन्द्र सिंह, जयसिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, कानसिंह रावत, मंगल सिंह, महेन्द्र सिंह, पांचू सिंह, नन्दूसिंह, रामसिंह, गोमसिंह, जयसिंह, सुरेन्द्र सिंह, सीपू, रमेश सिंह, विजय सिंह, केसर सिंह, भगवान सिंह, सूरमा रावत, शैतान रावत, छोगा सिंह रावत, सोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भोम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *