भीलवाड़ा में जुलूस पर पथराव: शाहपुर के जहाजपुरा में तनाव, पुलिस तैनात
Bhilwara Tension – राजस्थान के शाहपुर जिले के जहाजपुरा कस्बे में शनिवार को राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान हुए पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। देवझूलनी एकादशी के मौके पर निकाले गए इस धार्मिक जुलूस पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद कस्बे के बाजार बंद हो गए और तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
जहाजपुरा में बिगड़ा माहौल, धार्मिक स्थल के पास पथराव
शाहपुर जिले के जहाजपुरा कस्बे में देवझूलनी एकादशी पर पीतांबर राय महाराज के बेवान (धार्मिक जुलूस) के दौरान एक धार्मिक स्थल के पास पथराव हुआ। पथराव से जुलूस में शामिल लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई, जिससे माहौल बिगड़ गया। पथराव की इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए और जुलूस में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे कस्बे में तनाव का माहौल और गहरा गया।
विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर बैठे
घटना की जानकारी मिलते ही जहाजपुरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और धार्मिक स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक मीणा ने स्पष्ट किया कि जब तक पथराव करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह धरने से नहीं उठेंगे और कस्बे में भगवान के जलविहार जुलूस को भी रोका जाएगा।
कस्बे में तनाव, बाजार बंद, गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद कस्बे के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार बंद कर दिए हैं। नागरिकों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक सभी मंदिरों के जुलूस स्थगित रहेंगे। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं।
स्थिति नियंत्रण में, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद शाहपुर के पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह और थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है। अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है, और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।