गोवंश को मुक्त करवाया।बेरिकेटस तोड़ भागे तस्कर।

गोवंश को मुक्त करवाया।बेरिकेटस तोड़ भागे तस्कर।
Spread the love

गोवंश को मुक्त करवाया।
बेरिकेटस तोड़ भागे तस्कर।
शाहपुरा, 13 सितम्बर।
रात के अंधेरे में गौतस्करी की सूचना पर शाहपुरा, बच्चखेड़ा, सोमनाथ गौरक्षक जीवन रक्षण शाहपुरा, बालाजी गौवंश हेल्पलाइन सहित कई गौरक्षक टीम सदस्यों ने पुलिस की मदद से 6 गौवंशों को पशुतस्करों से आजाद करवाया।
उल्लेखनीय है कि रात एक बजे करीब पिपलाज, अजमेर की ओर से आरही एक पिकअप में गौवंश भरकर टोंक की ओर जाने की सूचना पर बच्चखेड़ा से गौरक्षक दल वाहन को रुकवाने का प्रयास किया। उनके पीछा करने के साथ शाहपुरा की गौरक्षक टीम भी वाहन का पीछा करने लगी। गौवंश तस्करी की सूचना पर शाहपुरा पुलिस का रात्रि गश्ती दल भी वाहन के पीछे लग गया।
गौतस्कर भीम उनियारा टोल को पार करते हुए जहाजपुर मार्ग पर आमली कलां के चौहराये पर मोड़ पर लगे लोहे के विधुत पोल से टकरा गई। वाहन को वही छोड़ तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गए। इस दौरान गौ रक्षक की टीम के पीछे पुलिस भी मौक़े पर पहुंची। वाहन में 8 गौवंशों को बुरी तरह रस्सियों से जकड़ कर बांधते हुए पटक रखा था। युवकों ने चारों पैरों पर बंधी रस्सियां काट कर सभी को बंधन से मुक्त करवाया। सुबह पुलिस द्वारा बरामद किए गए गौवंश को शाहपुरा गौशाला में पहुंचाया।
तस्करों ने टोल बेरिकेट तोड़ा: गौरक्षकों व पुलिस टीम द्वारा पीछा करते देख तस्कर वाहन को भगाकर एनएच 148बी पर बने टोल नाके के बेरिकेट को तोड़ जहाजपुर मार्ग की ओर भाग गए।
बड़ा हादसा टला: पुलिस तस्करों की भागमभाग के दौरान हाइवे से गांव की ओर मोड़ते तेज रफ्तार वाहन विधुत पोलो से टकरा गया। जिसपर ट्रांसफ़ार्मर लगा था गनीमत यह रही कि पोल लोहे के होने के कारण वाहन को ही क्षति पहुंची। पोल सीमेंट के होते तो टक्कर से पोल टूट जाते तथा करंट प्रवाह होने से वाहन, चालक व उसमें भरे गौवंश के साथ कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
पुलिस व गौरक्षक दल सदस्यों में नोकझोंक: गौवंश को छुड़ाने को लेकर मौक़े पर रात में गौरक्षकों दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं व एएसआई पीताम्बर सिंह से नोकझोंक हो गई। गौरक्षकों दल सदस्यों का आरोप था कि पीछे से मौक़े पर पहुंचे एएसआई ने वहां उपस्थित युवकों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर युवकों को ऐसा कार्य करने व भागदौड़ करने के लिए डराने धमकाने लगे। इस पर एएसआई ने आरोपों से इंकार किया। कहा युवकों ने वाहन के पहियों की हवा निकाल दी थी।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *