पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के 25 किसानों का समूह तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली-l , कृषि विश्वविध्यालय, जोधपुर एवं काजरी, जोधपुर के लिए रवाना कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर ( पाली-ll ) द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के वितिय सहयोग से रायपुर क्षेत्र के आस – पास के किसानों को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करने एवं उपलब्ध तकनीकों को किसान भाई सीख कर

पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के 25 किसानों का समूह तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली-l , कृषि विश्वविध्यालय, जोधपुर एवं काजरी, जोधपुर के लिए रवाना  कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर ( पाली-ll ) द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के वितिय सहयोग से रायपुर क्षेत्र के आस – पास के किसानों को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करने एवं उपलब्ध तकनीकों को किसान भाई सीख कर
Spread the love

पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के 25 किसानों का समूह तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली-l , कृषि विश्वविध्यालय, जोधपुर एवं काजरी, जोधपुर के लिए रवाना

कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर ( पाली-ll ) द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के वितिय सहयोग से रायपुर क्षेत्र के आस – पास के किसानों को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करने एवं उपलब्ध तकनीकों को किसान भाई सीख कर जल्दी एवं सुगमता से अपना सके इस हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमे 25 प्रगतिशील युवा कृषक भाई एवं महिलाये भाग ले रहे है
इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण मे भाग ले रहे किसानों के समूह को नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री विनोद दाधीच एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आज दिनांक 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2023 तक का रहेगा
इस दौरान नाबार्ड के सहायक माहप्रबंधक ने किसानों को इस अवसर कहा कि आने वाला समय के अनुसार नवीनतम कृषि तकनीक के साथ खेती को व्यवसाय के रूप मे करना होगा इसलिय इस मौके का समुचित उपयोग करने एवं अधिक से अधिक नवीनतम तकनीकों के बारे मे राष्ट्रीय महत्व के कृषि संस्थानों मे प्रशिक्षण एवं भ्रमण के दौरान सीखने एवं उसे भविष्य मे अपनी खेती व्यवसाय मे अपना कर अपनी आमदनी मे वृद्धि करे। इसी के साथ उन्होंने सभी सहभागी किसानों को शुभकामनाए प्रेषित की।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों की सेवा मे तत्पर हैl नाबार्ड के वितिय सहयोग से यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के किसान भाई नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे मे देख कर सीखे एवं विश्वास करते हुए उपने क्षेत्र एवं जरूरत की तकनीकों को शीघ्र अपनाने की कोशिश करे जिससे खेती मे होने वाले प्रति इकाई खर्च को काम करते हुए अधिक मुनाफा अर्जित कर सके। किसानों की आय दुगुनी करने के स्वपन कृषि की नवीनतम तकनीक को अपनाए बगैर संभव नहीं होगा
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर का भ्रमण करेगी जहा पर शुष्क क्षेत्र की बागवानी फसलों की खेती पद्धति के बारे मे किसान भाई सीखेंगे एवं विभिन प्रदर्शन इकाइयों की प्रत्यक्ष मुलाकात कर तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे एवं काजरी के वैज्ञानिकों से जरूरी प्रशिक्षण भी हासिल करेंगे तथा समन्वित खेती प्रणाली, घास चारा फसलों के प्रदर्शन, उन्नत किस्मों के विविध बीज किस्मों के साथ ही एटिक केन्द्र से पौधे की खरीद प्रक्रिया के बारे के जानकारी हासिल करेंगे।
कृषि विश्वविध्यालय, जोधपुर का प्रवास भी करेंगे जहां पर कृषि एवं बागवानी की प्रदर्शन इकाइयों के प्रवास के साथ साथ बागवानी नर्सरी, मशरूम उत्पादन इत्यादि का प्रवास करेंगे। इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण के दौरान किसान भी अपनी जरूरत को ध्यान मे रख कर बागवानी फसलों के पौधे एवं फसलों के बीज भी इन संस्थानों से भ्रमण के दौरान खरीद सकेंगे
कृषि विज्ञान केन्द्र, पाली-l के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों से मार्गदर्शन एवं तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे तथा वह पर स्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कर तकनीकी का अवलोकन कर सीखेंगे।
इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण समूह का नेतृत्व डॉ निधि, विषय वस्तु विशेषज्ञ (प्रसार शिक्षा ), कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर द्वारा किया जायेगा


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *