जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कल रुपनगढ़ के दौरे पर,रूपनगढ उपखंडवासी करेंगे जल संसाधन मंत्री रावत का भव्य स्वागत अभिनंदन,जल संसाधन मंत्री रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगढ़ में उपखंडवासियों हेतु स्वीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित अपने विधायक निधि के राशि रुपए 90 लाख के कार्यों का लोकार्पण कर देंगे उपखंड वासियों के स्वास्थ्य हितो के प्रति अमूल्य सौगात

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कल रुपनगढ़ के दौरे पर,रूपनगढ उपखंडवासी करेंगे जल संसाधन मंत्री रावत का भव्य स्वागत अभिनंदन,जल संसाधन मंत्री रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगढ़ में उपखंडवासियों हेतु स्वीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित अपने विधायक निधि के राशि रुपए 90 लाख के कार्यों का लोकार्पण कर देंगे उपखंड वासियों के स्वास्थ्य हितो के प्रति अमूल्य सौगात
Spread the love

*जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कल रुपनगढ़ के दौरे पर*

*_रूपनगढ उपखंडवासी करेंगे जल संसाधन मंत्री रावत का भव्य स्वागत अभिनंदन_*

*_जल संसाधन मंत्री रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगढ़ में उपखंडवासियों हेतु स्वीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित अपने विधायक निधि के राशि रुपए 90 लाख के कार्यों का लोकार्पण कर देंगे उपखंड वासियों के स्वास्थ्य हितो के प्रति अमूल्य सौगात_*

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत गुरुवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार रूपनगढ़ आयेंगे । जल संसाधन मंत्री रावत के प्रथम बार रूपनगढ़ आयेंगे और चंबल का पानी सिंगला बांध होते हुए सांभर लेक तक पहुंचा कर रूपनगढ़ उपखंड वासियों को ऐतिहासिक सौगात देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधीगण और रूपनगढ़ उपखंड वासियों द्वारा अटल चौक पर दोपहर 1:00 बजे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का भव्य अभिनंदन किया जाएगा।

इससे पूर्व दोपहर 12:15 बजे रूपनगढ़ पधारने पर मार्बल एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन ऑफिस पर जल संसाधन मंत्री रावत का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत अपने विधायक निधि की राशि रुपए 90 लाख से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगढ़ में उपलब्ध कराई गई सोनोग्राफी मशीन और लेबर रूम में मॉड्यूलर एलडीआर का कार्य आवश्यक उपकरणों सहित का लोकार्पण कर जन सेवा हेतु समर्पित करेंगे। उसके पश्चात मंथन संस्थान द्वारा और मेगा फूड पार्क में फूड पार्क के प्रतिनिधियों, सदस्यों, व्यवसायियों और कास्तकारो द्वारा भी जल संसाधन मंत्री रावत का अभिनंदन किया जाएगा।

मंत्री बनने के बाद प्रथम बार रूपनगढ़ क्षेत्र में आने पर उपखंड वासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है। कार्यकर्ताओं और उपखंडवासियों ने जल संसाधन मंत्री रावत द्वारा रूपनगढ़ उपखंड क्षेत्र को चंबल के पानी की ऐतिहासिक सौगात देने की उपलब्धि को उपखंड क्षेत्र के लिए जीवन दायिनी सौगात बताया और कहा कि, जल संसाधन मंत्री रावत का यह कार्य युगों युगों के लिए आम जन के दिलों में अंकित हो गया है।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *