महायोद्धा महाराव खंगार की मूर्ति का अनावरण

महायोद्धा महाराव खंगार की मूर्ति का अनावरण
Spread the love

महायोद्धा महाराव खंगार की मूर्ति का अनावरण

संतो का हुआ समागम
शाहपुरा- देव कृष्ण राज पाराशर, 14फरवरी। तहसील क्षेत्र के मेवदा ग्राम में खंगारोत राजपूत समाज के लोगों ने भगवान श्रीराम की 284 पीडी के वंशज महाराव खंगार की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति अनावरण रामस्नेही संप्रदाय के संत समताराम महाराज की अगुवाई में किया गया। समारोह में कई संतो व राजस्थान के सभी जिलों से आये उनके वंशज यानी राजपूत समाज के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा ने बताया कि कार्यक्रम को संत समताराम, विश्वनाथ प्रताप सिंह ग्रेटर, रावल संग्राम सिंह, जोबनेर, राजस्थान करणी सेना उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, गजराज सिंह सांगरिया, देबीराह सिंह खंगारोत, नरेंद्र सिंह, संत प्रमोद सहित अन्य संतों व मंचासीन अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए सनातनी राजपूत वंशजों द्वारा सनातन धर्म, राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए दिए अपने त्याग व बलिदान को याद किया। समारोह में आये संतों का गांव के सभी समाज के लोगों स्वागत, सत्कार किया।
कौन थे योद्धा महाराव खंगार: आयोजन समिति के सत्येंद्र सिंह खंगारोत ने बताया कि महाराव खंगार ने महान योद्धा थे। महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध लड़ा व अकबर की सेना के छक्के छुड़ा दिए। महाराणा प्रताप युद्ध में जब प्रतिकूल स्थिति में थे तब अकबर की सेना की टुकड़ी रात के समय मांडल (भीलवाड़ा) में हमला करवाया जिसमें महाराव खंगार वीरगति प्राप्त को प्राप्त हुए। उनकी स्मृति में आज भी मांडल में 12 खभों की छतरी स्थित है।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *