RPSC:- आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया आयोग का दौरा समझी परीक्षा प्रणाली, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑन स्क्रीन मार्किंग सहित अन्य प्रक्रियाएं

RPSC:- आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया आयोग का दौरा  समझी परीक्षा प्रणाली, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑन स्क्रीन मार्किंग सहित अन्य प्रक्रियाएं
Spread the love

आरपीएससीः- आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया आयोग का दौरा

समझी परीक्षा प्रणाली, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑन स्क्रीन मार्किंग सहित अन्य प्रक्रियाएं

अजमेर, 28 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission )द्वारा लागू परीक्षा प्रणाली, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑन स्क्रीन मार्किंग प्रणाली तथा पद संरचना का अध्ययन करने के लिए आंध्र-प्रदेश सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोग का दौरा किया गया।

आयोग सचिव ने बताया कि गुरुवार को कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग- आंध्र प्रदेश के सचिव पोला भास्कर तथा अतिरिक्त सचिव एन निवासुलु द्वारा आयोग अध्यक्ष  संजय श्रोत्रिय, सचिव रामनिवास मेहता एवं मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के साथ आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों सहित प्रक्रिया एवं प्रणाली संवर्धन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उनको प्रजेंटेशन के माध्यम से पाठ्यक्रमों की समीक्षा, संशोधन एवं संरचना, प्रश्न-पत्र गुणवत्ता, मूल्यांकन व परीक्षा प्रणाली तथा पेपर सेटिंग व साक्षात्कार प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।

आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों के दल ने आयोग की प्रक्रियाओं की सराहना करते हुए इन्हें अन्य आयोगों के लिए भी अनुकरणीय बताया।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्तमान संरचना के पुनर्गठन के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशेष मुख्य सचिव बी राजशेखर की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग की संरचना का अध्ययन करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त देशभर में से केवल राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा केरल लोक सेवा आयोग का चयन अध्ययन के लिये किया गया है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *