स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत जिला परिषद कार्यालय मे सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत जिला परिषद कार्यालय मे सफाई अभियान
–+++——-
स्वच्छता श्रमदान का आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला परिषद अजमेर
कार्यलय मे जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना सहित जिला परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने कार्यलय परिसर मे सफाई श्रम दान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया ईस दौरान जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना ने उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई
सीईओ खन्ना ने बताया की जिले में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में दिनांक 17.09.2024 से लगातार दिनांक वार प्रस्तावित गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.09.2024 को धार्मिक, एतिहासिक व पयर्टक स्थलो के आस -पास की गन्दगी की सफाई आम जन द्वारा श्रमदान करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा आज जिला परिषद अजमेर मे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कार स्वच्छता का संदेश दिया गया
ईस दौरान एक्शन कबीर अख्तर ,
अधिशाषी अभियंता हरीश वरनजानी,अविनाश तायल ,स्वच्छ भारत मिशन के समन्वय विजेन्द्र सिंह सहित अधिकारी मोजूद रहे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839