कलेक्ट्रेट,जिला परिषद एवं अधीनस्थ कार्यालयों में अफसरों व कार्मिकों ने की सफाई

कलेक्ट्रेट,जिला परिषद एवं अधीनस्थ कार्यालयों में अफसरों व कार्मिकों ने की सफाई
Spread the love

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024
कार्यालयों को रखें स्वच्छ व सुव्यवस्थित- अजमेर जिला कलेक्टर

अजमेर । केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को राजकीय अवकाश के दिन कलेक्ट्रेट व जिला परिषद सहित विभिन्न कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यालयों में कक्षों के साथ ही बाहरी परिसर भी साफ किए गए। कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर कार्यालय, बाहरी परिसर व विभिन्न शाखाओं मेें भी सफाई की गई।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्ट्रेट एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदि सहित सभी शाखाओं के कार्यालय अधीक्षक एवं अन्य संवगौं के कार्मिकों ने अपने-अपने कक्षों एवं बाहरी परिसर में सफाई की। कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिसकम व नगर निगम के कार्मिक भी जुटे। इसी तरह जिला परिषद एवं रसद अधिकारी कार्यालय में भी सफाई की गई।
जिला कलक्टर के निर्देश पर कार्यालयों में सफाई के साथ ही अव्यवस्थित फर्नीचर को व्यवस्थित किया गया, अनुपयोगी फर्नीचर को हटाया गया। अनुपयोगी पत्रादि, स्टेशनरी एवं सामग्री का भी निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। यह अभियान 17 सितम्बर से आरम्भ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अन्तर्गत तिथिवार गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वच्छ फूड स्ट्रीट इनिशिएटिव के अन्तर्गत शपथ, सफाई, प्लास्टिक मुक्त प्रतिष्ठान, साफ एवं गुणवत्ता युक्त खाने का स्थान, स्ट्रीट वेण्डर के पास के शौचालय की सफाई तथा थडियों के विसंकुचन चलाया गया। इसी तरह स्कूल सफाई अभियान के साथ चित्राकला, निबंध, कविता, प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद जैसी स्वच्छता आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित जा रही है।
जिले के स्मारकों, पार्कों, पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की सफाई भी की गई है। इसी प्रकार अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *