Kekri – जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Kekri – जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
Spread the love

चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

केकड़ी । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।


उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, परिवार कल्याण एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं समुचित रखने के निर्देश दिए ।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. के के सोनी , डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीमा नरवानिया, आरसीएचओ डॉ अनुज पिंगोलिया, बीसीएमओ डॉ संजय शर्मा , सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *