राजस्थान आने वाले टूरिस्ट को बड़ी सौगात, देश के पहले ई-क्रूज की अजमेर में हुई शुरुआत

राजस्थान आने वाले टूरिस्ट को बड़ी सौगात, देश के पहले ई-क्रूज की अजमेर में हुई शुरुआत
Spread the love

Ajmer E-Cruise : राजस्थान के अजमेर शहर में देश का पहला ई-क्रूज शुरू हो गया है। पर्यटकों के लिए यह नई सौगात आनासागर झील में शुक्रवार से उपलब्ध होगी। ई-क्रूज के उद्घाटन के मौके पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

इस ई-क्रूज का किराया और क्या-क्या सुविधाएं इसमें मिलेंगी ?

देश का पहला ई-क्रूज
भारत के पहले ई-क्रूज का आगाज राजस्थान के धार्मिक शहर अजमेर में हुआ है। आनासागर झील में इस ई-क्रूज की सवारी पर्यटकों को एक नए अनुभव से रूबरू कराएगी। क्रूज संचालक ने बताया कि ई-क्रूज में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं, जहां दोनों फ्लोर पर 75-75 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसका आकार 22 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा है, जिसमें बायो टॉयलेट की सुविधा भी है। क्रूज का एक चक्कर पूरा करने में 45 मिनट लगेंगे, जिसमें म्यूजिक सिस्टम और रूफटॉप का भी आनंद लिया जा सकेगा। सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बोट और तैराक भी साथ रहेंगे। ई-क्रूज के खास मौके पर पार्टी आयोजित करने की भी सुविधा होगी।

पर्यटकों के लिए विशेष तोहफा
अजमेर शहर को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिली हुई है। सालभर यहां देसी और विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। आनासागर झील को अजमेर की धड़कन माना जाता है, और अब ई-क्रूज के चलने से यह शहर और आकर्षक हो गया है। पर्यटकों को इस ई-क्रूज के जरिए एक रोमांचक और पर्यावरण-संवेदनशील सफर का अनुभव होगा। खास बात यह है कि यह ई-क्रूज बैटरी से संचालित होगा, जो न केवल प्रदूषण से मुक्त होगा बल्कि पानी के जीवों और प्राकृतिक वातावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

ई-क्रूज के उद्घाटन के मौके पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह और क्रूज की सवारी
शुक्रवार को हुए उद्घाटन समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, विधायक अनीता भदेल, महापौर ब्रज लता हाडा, जिला कलेक्टर लोकबंधु और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस ई-क्रूज की पहली सवारी का आनंद लिया।

अजमेर ई-क्रूज का किराया
ई-क्रूज के किराए के बारे में जानकारी देते हुए जेपी दाधीच ने बताया कि प्रति व्यक्ति ₹350 का किराया रखा गया है। इसके अलावा, पूरा क्रूज बुक करने पर विशेष रियायत भी दी जाएगी। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। आनासागर झील की पुरानी चौपाटी स्थित जे टी क्रूज ऑफिस से सीधे बुकिंग कराई जा सकती है।

ई-क्रूज की तैयारी में लगे दो साल
बोट क्राफ्ट ईवी के प्रतिनिधि जॉन फर्नांडीज के अनुसार, इस ई-क्रूज को तैयार करने में दो साल का समय और करीब 5.3 करोड़ रुपये का खर्च लगा। इसमें 30 से ज्यादा कर्मचारियों ने काम किया। पर्यटकों के लिए राजस्थानी खाने और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे सफर के साथ-साथ राजस्थान के खानपान का भी आनंद ले सकेंगे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *