वासुदेव देवनानी ने दी सौगात अजमेर में 10 करोड़ की लागत से बनेगी 24 सड़कें
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश
विभिन्न वार्डों में रहने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी राहत
अजमेर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बारिश से क्षतिग्रस्त विभिन्न वार्डों की क्षतिग्रस्त सड़कों पुननिर्माण के लिए स्वीकृत जारी की है। अजमेर उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 करोड़ रूपए की लागत से 24 सड़कें बनेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए थे कि शहर में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारा जाए। इसके लिए अधिकतम प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भिजवाए जाएं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी इन सड़कों के लिए स्वीकृत जारी करने का आग्रह किया। देवनानी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने यह स्वीकृत्तियां जारी की है। इसके तहत अजमेर उत्तर क्षेत्र में वार्ड संख्या एक में आजाद नगर महेश सांखला वाली गली में 22.30 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण होगा। इसी तरह ज्ञान विहार मेन रोड़ पर बीटी रोड़ का निर्माण 52 लाख रूपये, वार्ड संख्या 2 में भैरों मंदिर के पास नानू टी स्टॉल तक सीसी रोड़ पर 18.40 लाख रूपये, कोटड़ा मैन रोड़ पुष्कर रोड़ से पसंदनगर चौराहा से गौरव शर्मा के घर तक बीटी रोड़ पर 21.50 लाख रूपये, वार्ड संख्या 2 में रामदेव मंदिर से मंगलम अपाटमेंट तक बीटी रोड़ पर 33.50 लाख रूपये, वार्ड संख्या 3 में विनायक विहार कॉलोनी में सीसी रोड़ पर 28.25 लाख रूपये, वार्ड संख्या 3 में जीव विहार मेन रोड़ से अन्य गलियों तक सीसी रोड़ पर 22 लाख रूपये की लागत से निर्माण होगा।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 5 में काली माता मंदिर से पंवार जनरल स्टोर वाली गली तक सीसी रोड़ पर 9 लाख रूपये की लागत से निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या 5 में फॉयसागर से शिव वाटिका से करनी नगर तक सीसी रोड़ पर 43.50 लाख रूपये, वार्ड संख्या 67 में क्रिश्चयनगंज से चेतन धर्मा के घर से शिवजी उद्यान तक बीटी रोड़ पर 38 लाख रूपये, वार्ड संख्या 71 में भट्टे वाली गली में सीसी रोड़ पर 33.40 लाख रूपए, वार्ड संख्या 71 में शिव विहार प्रताप पंजवानी के धर वाली गली तक सीसी रोड़ पर 21 लाख रूपये, वार्ड 75 में बाबा गोपालदास कॉलोनी से आगे अम्बिकेश्वर कॉलोनी तक सीसी रोड़ पर 12 लाख रूपये, वार्ड संख्या 75 में बलदेव नगर गली नम्बर 2 से विष्णु रामचन्दानी से चौराह तक एवं गली नम्बर 3 तक सड़क पुननिर्माण पर 15 लाख रूपये, वार्ड संख्या 77 में झूलेलाल मंदिर से सेरेमनी स्कूल तक बीटी रोड़ पर एक करोड़ रूपये, वार्ड संख्या 79 व 80 में गौरी नगर से साई कृपा जनरल स्टोर से जम्भेश्वर नगर, राममंदिर चौराहे से माथुर मेडिकल तक सीसी एवं बीटी रोड़ निर्माण कार्य पर 88.50 लाख रूपये, वार्ड संख्या 80 में गणपति नगर से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से अलंनन्दा कॉलोनी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तक सीसी रोड़ पर 88 लाख रूपए की लागत से निर्माण होगा।
इसी प्रकार रामभवन से कलक्टर निवास से पुलिस लाईन चौराह तक बीटी रोड़ पर 57 लाख रूपये, टीटी कॉलेज से लोहाखान टैम्पो स्टैण्ड से शास्त्रीनगर चुंगी तक बीटी रोड़ पर 90 लाख रूपये, नगर निगम ऑफिस से आगरा गेट वाया पुरानी मण्डी, गोल प्याऊ, नया बाजार होते हुए बीटी रोड़ पर 74 लाख रूपए, जेएलएन मेडिकल कॉलेज से पीजी बॉयस होस्टल जेएलएन हॉस्पिटल तक बीटी रोड़ पर 28.65 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 9 व 10 में देहली गेट पुलिस चौकी से लोंगिया पार्किंग तक सीसी रोड़ पर 40 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 60 में कुन्दन नगर लूणकरण हाऊस से नागर साहब के पुराने मकान के आगे तक बीटी रोड़ पर 15 लाख रूपए, वार्ड संख्या 60 में कुन्दन नगर माली मौहल्ला में सीसी एवं बीटी रोड़ पर 49 लाख रूपये की लागत से निर्माण होगा।