राजस्थान सचिवालय अधिकारी सेवा संघ का शपथ ग्रहण समारोह

राजस्थान सचिवालय अधिकारी सेवा संघ का शपथ ग्रहण समारोह
Spread the love

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सचिवालय अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका अहम – उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी

जयपुर । उपमुख्यमंत्री सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई और अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्ण निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी की ओर से जो भी मांगे रखी गई हैं उस पर राज्य सरकार सकारात्मक विचार करेगी। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सचिवालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं, इच्छाओं और उम्मीदों का मुख्य केन्द्र है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों और निर्णयों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने में यहां के अधिकारीयों-कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने और मदद करने की भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। विकसित राजस्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने में आमजन के साथ ही समाज के विकास में सचिवालय अधिकारीयों-कर्मचारीयों का महत्त्वपूर्ण योगदान है।

सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  दलजीत सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया, साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पाराशर सहित नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव कार्मिक कनिष्क कटारिया सचिवालय अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *