Rajasthan Roadways: जयपुर से दिल्ली का सफर होगा सस्ता, नई एसी बसें होंगी शुरू

जयपुर – दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है! राजस्थान रोडवेज जल्द ही जयपुर से दिल्ली के बीच सफर को और किफायती बनाने की योजना पर काम कर रहा है। रोडवेज प्रशासन किराए में कटौती के साथ-साथ नई एसी बसें भी शुरू करने की तैयारी में है, जिससे यात्रियों की घटती संख्या को बढ़ाया जा सके।
किराया होगा कम
फिलहाल, जयपुर से दिल्ली वाया कोटपुतली चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो और स्कैनिया बसों का किराया 750 रुपए है, जिसे घटाकर 670 रुपए किया जा सकता है। वहीं, दौसा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाली बसों का किराया 790 रुपए से घटाकर 720 रुपए करने पर भी विचार हो रहा है।
नई एसी बसें
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रोडवेज प्रशासन ने दिल्ली-जयपुर रूट पर 10 नई एसी बसें चलाने की योजना बनाई है। हालांकि, ये बसें सुपर लग्जरी नहीं होंगी, लेकिन एसी सुविधा से लैस होंगी। कोटपुतली के रास्ते दिल्ली की दूरी 289 किलोमीटर है, और इन एसी बसों का किराया 545 रुपए होगा, जो सुपर लग्जरी बसों की तुलना में 205 रुपए कम होगा।
दौसा रूट पर किराया
दौसा के रास्ते जाने वाली बसों की दूरी 311 किलोमीटर है, और इस रूट पर एसी बसों का किराया 645 रुपए होगा, जो सुपर लग्जरी बसों से 145 रुपए कम है। रोडवेज प्रशासन को उम्मीद है कि किराए में कटौती और नई बसों के संचालन से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और खाली सीटें भरेंगी।