फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर मैराथन आयोजित

फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर मैराथन आयोजित
Spread the love

भीलवाड़ा। फिट इण्डिया फीडम रन 5.0 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा शुकवार को आयोजित जिला स्तरीय मैराथन दौड में शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्दभान सिंह भाटी के अनुसार जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आयोजित इस मैराथन दौड में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट गाईड, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व आमजन ने सक्रिय सहभागिता रखते हुए लगभग 5000 की संख्या में चित्रकुट धाम में एकत्रित होकर मुख्य मार्गों से मैराथन दौड में भाग लिया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बसेर ने बताया कि इस आयोजन में जिला प्रशासन, नगर निगम, जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा सहित अन्य विभागों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, अधिशाषी अभिन्यता एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी हिमान्शु मण्डिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश विजयवर्गीय, सहायक विकास अधिकारी ललित काबरा, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक दिनेश चौधरी, केदार शर्मा, मनीष भट्ट, विनय पंचौली, अभिषेक न्याती, केलाश चौधरी, अजय विजयवर्गीय, गोविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *