वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट को इकजाई करते हुए 25 जनवरी 2025 तक मनरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करें
वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट को इकजाई करते हुए 25 जनवरी 2025 तक मनरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करें
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने सभी जिलों के सीईओ को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए आजीविका संवर्धन एवं प्राकृक्तिक संसाधन प्रबंधन की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 25 जनवरी 2025 तक तैयार करने के निर्देश दिए है।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग को 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में सिविल सोसायटी ऑगेनाइजेशन, राजीविका के स्वयं सहायता समूह एवं लाइन विभागों आदि के साथ समन्वय रखते हुए वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। इसको इकजाई करते हुए 25 जनवरी 2025 तक मनरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करने के लिए कहा है।