भगवा क्रिकेट क्लब चैम्पियन।


चैम्पियंस ट्रॉफी-2024 का समापन।
भगवा क्रिकेट क्लब रही चैम्पियन।
मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब पारीक को।
शाहपुरा। शाहपुरा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित 8 दिवसीय चैंपियंस ट्रॉफी -2024 का समापन रविवार को प्रताप सिंह बाहरठ राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में नगर सभापति रघुनन्द सोनी के मुख्य अतिथ्य, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा एवं बेगू के सी ए पवन सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भगवा क्रिकेट क्लब और सर्कल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें भगवा क्रिकेट क्लब टीम ने पहले खेलते हुए सर्कल इलेवन टीम के समक्ष 137 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान सर्कल इलेवन की टीम 83 रनों पर ही ढेर हो गई सामने वाली टीम 54 रनों से विजेता रही। इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच खुशीराम कुमावत को दिया गया।
आयोजन क्लब के सीए अशोक बोहरा के बताया के 8 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एक सौ टीम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पूर्व शनिवार को पहला सेमी फाइनल शाहपुरा स्पोर्ट्स क्लब और सर्कल इलेवन के बीच खेला गया जिसे सर्कल इलेवन ने जीता।
दूसरे सेमीफाइनल भगवा क्रिकेट क्लब और इलेवन स्टार के बीच खेला गया। जिसमें भगवा क्रिकेट क्लब ने जीता।
जिसमें मैंन ऑफ द सीरीज सोनु पारीक प्रतियोगिता के दौरान 135 रन, 8 विकिट व 8 कैच पकड़े। बेस्ट बेस्टमैन सोहन सिंह ने पूरी सीरीज में 260 रन बनाए। बेस्ट बोलर जीतू पाराशर ने इस प्रतियोगिता में 17 विकिट झटके औऱ बेस्ट फील्डर का खिताब शिवराज जाट को दिया गया। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी देते हुए प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से पारितोषिक दिए गए। मंच का संचालन अवधेश शर्मा (राधे भैया) ने किया।
कार्यक्रम में पवन सुखवाल,चंद्र मोहन गुप्ता,पंकज जीनगर ,चाहत खंडेलवाल देवेश टेपण,विनय बिड़ला,महावीर कहार, राजकुमार ,मुकेश, गोलू, रोहित सहित शहरवासी व खिलाडी उपस्थित थे।