राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय कोटडा का भूमि पूजन व भवन लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी द्वारा किया गया।

अजमेर | आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय कोटडा का भूमि पूजन व भवन लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु, संयुक्त निदेशक महोदय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अजमेर डॉक्टर एस एस जोधा, अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति कंकवानी,जेएलएन चिकित्सालय के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सांवरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं जेएलएन चिकित्सालय के अन्य सभी चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि अजमेर जिले को एक और सेटेलाइट चिकित्सालय प्रदान किया गया है उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के बनने से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पर अतिरिक्त भार कम होगा एवं इस क्षेत्र में कोई भी सरकारी बड़ा अस्पताल नहीं था, इस चिकित्सालय के बनने से यहां के निवासियों को बहुत ही लाभ मिलेगा।
इसी प्रकार संयुक्त निदेशक डॉक्टर एस एस जोधा ने संबोधित करते हुए बताया कि यह अजमेर शहर का दूसरा सेटेलाइट चिकित्सालय है जो कि कई सालों बाद अजमेर को मिला है उन्होंने बताया कि न केवल इस सेटेलाइट चिकित्सालय से अजमेर जिले के लोग लाभान्वित होंगे अबतू आसपास के जिले जैसे नागौर आदि जिले के मरीजों को भी इसमें बेहतर इलाज मिल सकेगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी ने संबोधित करते हुए सभी को इस चिकित्सालय के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय का लाभ सभी क्षेत्रवासियों को मिल सकेगा, यह क्षेत्र अजमेर सिटी से थोड़ा दूरी पर स्थित होने के कारण इसमें कोई सरकारी बड़ा चिकित्सालय अभी तक नहीं था इससे सभी क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा एवं इसमें कई रोगों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में निरन्तर विकास के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें सदके व सीसी रोड आदि बनाए जा रहे हैं तथा मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्ति करके चौड़ा किया जा रहा है ताकि वाहनों को निकालने में आसानी रहे वह ट्रैफिक की समस्या ना उत्पन्न हो उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं इसमें कोई सिफारिश नहीं की जाएगी जो कानूनी रूप से सही है उसे ही उचित माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह अजमेर सिटी को हाइटेक सिटी के रूप में विकसित करना चाहते हैं जिसमें सभी तरीके की सुविधा आमजन को उनके क्षेत्र में मिल सके इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी ने कोटडा डिस्पेंसरी अवलोकन किया जिसमें उन्होंने वर्तमान में मौजूद बिल्डिंग में कमरे,दवा वितरण, लैब आदि का अवलोकन किया।