सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देशन में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन
जिला परिषद, अजमेर। सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देशन में दिनांक 05.11.2024 को दोपहर 01ः15 बजे से प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण, अजमेर उपस्थित रहेंगें। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक एवं विकासात्मक मुद्दो पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिये जायेंगे।