‘Rising Rajasthan से देश का सबसे अच्छा राज्य बनेगा राजस्थान’, भूपेंद्र यादव बोले- विश्वसनीयता यहां की सबसे बड़ी ताकत

‘Rising Rajasthan से देश का सबसे अच्छा राज्य बनेगा राजस्थान’, भूपेंद्र यादव बोले- विश्वसनीयता यहां की सबसे बड़ी ताकत
Spread the love

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दूसरे दिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जयपुर में संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा, “भजनलाल शर्मा ने एक साल के छोटे से कार्यकाल में शाहपुरा से लेकर जर्मनी और इंग्लैंड तक राइजिंग राजस्थान को लेकर शानदार माहौल बनाया है, और यह एक सफल कार्यक्रम रहा है।”

‘देश का सबसे अच्छा राज्य बनेगा राजस्थान’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है विकसित भारत, और इसके लिए पानी, ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बजट का सही उपयोग जरूरी है। एक साल के भीतर मुख्यमंत्री शर्मा ने जिस मेहनत से इसे लागू किया है, उसका परिणाम हाल ही में हुए उपचुनाव में देखा गया है। उनकी मेहनत को जनता ने सराहा है। प्रवासी राजस्थानी अब इस निवेश के उत्साहजनक माहौल में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान’ राजस्थान को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाएगा।”

‘जहां न पहुंची घोड़ा गाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी’
समिट के दौरान प्रवासी राजस्थान पर दिखाए गए एक फिल्म के संदर्भ में यादव ने कहा, “जहां घोड़ा गाड़ी नहीं पहुंच पाई, वहां मारवाड़ी ने अपना कदम रखा। इस फिल्म में कई प्रवासी राजस्थानियों ने अपने अनुभव साझा किए। पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल ने आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया।”

‘विश्वसनीयता राजस्थान की ताकत’
भूपेंद्र यादव ने कहा, “मैं पूरे देश में यात्रा करता हूं और 16 से ज्यादा राज्यों में गया हूं, लेकिन हमेशा देखा कि राजस्थान के प्रवासी ने अपनी सेवा और संकल्प से अपनी पहचान बनाई है। पार्टी के सबसे ईमानदार कोषाध्यक्ष भी राजस्थानी होते हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत उसकी विश्वसनीयता है, और यह विश्वास हर जगह देखा जाता है।”

इस समिट में केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की अर्थव्यवस्था और विकास के लिए प्रवासी राजस्थानियों की अहम भूमिका को रेखांकित किया और यह भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य नए ऊंचाइयों को छुएगा।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *