बुधवार को सीएम शाहपुरा में विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण।

मुख्यमंत्री बुधवार को शाहपुरा में।
मूर्तियों के अनावरण के साथ, भवनों का करेंगे लोकार्पण
शाहपुरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को दिन में 12.45 पर हेलीकॉप्टर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने अस्थाई हेलिपैड पर उतरेंगे। त्रिमूर्ती सर्किल शहीद स्मारक पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण करेंगे। इस दौरान सीएम शर्मा शाहपुरा में चार विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शर्मा उम्मेदसागर चोहराहे पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी तथा नगर परिषद के बस स्टैंड के मुख्य द्वार के सामने बनाये गए महाराणा प्रताप स्मारक में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। कन्यामहाविद्यालय तथा प्रतापसिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय ने नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान महाविद्यालय में आम सभा को मुख्यमंत्री शर्मा सम्बोधित करेंगे। बाद में शर्मा हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर के लिए रवाना होंगे।