सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने वाले लाभार्थीयों को इंडक्शन हीटर देकर किया गया पुरस्कृत

केकड़ी । जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर परिषद रंगमंच में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों कार्मिकों द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं नागरिकों हेतु तत्काल सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की गई।
शिविर में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत चल रही केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने वाले 40 उपभोक्ताओं को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी व उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी द्वारा इंडक्शन हीटर देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के फायदे एवं सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट एवं सौलर लगवाने के लिए लौन की जानकारी दी गयी।
शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी , तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, अधीक्षण अभियन्ता एफ.आर. मीणा , अधिशाषी अभियन्ता अरूण जागींड , सहायक अभियन्ता मुकेश मीणा , सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत, नगर परिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल , सहित अधिकारी कार्मिक एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।