आंदोलन में उतरे दिव्यागजन, बैठे धरने पर

आंदोलन में उतरे दिव्यागजन, बैठे धरने पर
Spread the love

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन…
संघर्ष समिति की अहम बैठक।
गांव गांव बांटे जाएंगे पीले चावल।
ब्लैक डे के दिन शाहपुरा बंद का आव्हान, रैलियां व धरने प्रदर्शन होंगे।
शाहपुरा 12जनवरी।
जिला को समाप्त करने के विरोध में शाहपुरा संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के 11वें दिन शाहपुरा के दिव्यांग संघ के सदस्य धरने के चौथे दिन एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व संयोजक रामप्रसाद जाट की अगुवाई में दिव्यांग संघ अध्यक्ष किशन तेली के नेतृत्व में शंकर लाल सोलंकी, जडावदेवी गाड़िया लोहार, बजरंग लाल कुम्हार, अजय टेलर, छोटू लाल वैष्णव, ओम प्रकाश खटीक, गलाराम गाचा, महावीर बैरवा, मनोज जीनगर, धर्म सिंह यादव, राजू लाल चावला, सूरत राम कुमावत, शांतिलाल माली, शहाबुद्दीन, गोपाल कुमावत, हंसराज जाट सहित कई सदस्य धरने पर बैठते हुए शाहपुरा जिले को पुनः बहाल रखने को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान समिति के रामेश्वर लाल सोलंकी, नरेश बूलिया, सुनील मिश्रा, धनराज जीनगर, राजेंद्र बोहरा, अजय प्रताप सिंह, नवीन जैन, प्रवीण पारीक, रवि शंकर उपाध्याय, अभिभाषक संस्था के कई अधिवक्ता उपस्थित थे ।

संघर्ष समिति की बैठक में लिए अहम निर्णय..।
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया के अनुसार रविवार को जिला बचाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष राजौरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें आंदोलन को सतत रूप से जारी रखने को लेकर कहीं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
-:यह लिए गए निर्णय:-
शाहपुरा जिले को पुन जिले का दर्जा मिलने तक आंदोलन जारी रखने।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संघर्ष समिति के सदस्य गांव गांव व वार्डो में जाकर आमजन आंदोलन का हिस्से से जोड़ने।
जिले के महत्व को लेकर पंपलेट एवं पीले चावल वितरण करने।
28 जनवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाने।
ब्लैक डे के दिन शाहपुरा बंद रखने।
इस दौरान रैली और आमसभा करने।
शाहपुरा जिले की संपूर्ण तहसीलों मुख्यालयों पर जिला बहाली को लेकर ज्ञापन देने।
बैठक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आंदोलन की मुहिम चलाये जाने आदि कई अहम निर्णय लिये गए।

सोमवार को अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा के आव्हान पर रेगर महासभा शाहपुरा के सदस्य धरने पर बैठ प्रदर्शन करेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *