मार्च 2025 तक नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा करने के निर्देश, जिला प्रमुख ने मांगी प्रगति रिपोर्ट

अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले की 19 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य मार्च 2025 से पहले पूरा किया जाए। उन्होंने मनरेगा योजना और महिला एवं बाल विकास विभाग के कन्वर्जेंस मद में चल रहे इन निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।
निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी:
मनरेगा स्कीम के अंतर्गत जिले की 10 पंचायत समितियों में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य अभी भी अधूरा है। इसे लेकर जिला प्रमुख ने संबंधित बीडीओ को शीघ्र कार्य पूरा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची:
- अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति: मंगरी अरड़का, बीर, अरांई (दण्ड की ढाणी दादिया, महलां की ढाणी भामोलाव), पीसांगन (भटसूरी, करनोस), श्रीनगर (जिलावड़ा, कदमपुरा)।
- भिनाय पंचायत समिति: बड़लाखेड़ा लामगरा, बांदनवाड़ा।
- मसूदा पंचायत समिति: मसूदा, देवपुरा, लोडियाना।
- सांवर पंचायत समिति: टीपा चौसला, पाडलिया गिरवरपुरा।
- जवाजा पंचायत समिति: बरल-1, कुण्डाल नाई कलां।
- सिलोरा पंचायत समिति: टिहरी डीडवाड़ा, पेडीभाटा पाटन।
- केकड़ी पंचायत समिति: कोटड़ा।