भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह: भव्य आयोजन में विविध कार्यक्रमों का प्रदर्शन

भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह: भव्य आयोजन में विविध कार्यक्रमों का प्रदर्शन
Spread the love

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन मैदान में प्रातः 9:05 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में एडीएम ओपी मेहरा ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।

समारोह में छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन और मंच से कविता का गायन किया गया। कविता की पंक्तियां “ये देवों की भूमि है, इसे सारा जमाना नमन करे। ताज बनाकर देश को मेरे सारा जमाना शीश धरे” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने प्रदेशवासियों और जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, खेल सहित सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर जोर दिया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 85 अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड

समारोह में परेड कमांडर शिवा शर्मा के नेतृत्व में 13 बटालियन ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। संगम विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर, राजेन्द्र मार्ग और सोफिया स्कूल सहित 8 विद्यालयों के बैंड दलों ने प्रदर्शन किया।

लगभग 1,000 स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया। संगम स्कूल ने “हमारे पर्व हमारे उत्सव” थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया, सोफिया स्कूल ने “जयतु जयतु भारतम” गीत गाया, जबकि पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का परिचय देते हुए कार्यक्रम आयोजित किया।

झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की गईं:

  • वन विभाग: एक जिला एक प्रजाति के तहत नीम की झांकी।
  • खेल विभाग: बास्केटबॉल खेल की झांकी।
  • उपखंड प्रशासन मांडलगढ़: मांडलगढ़ दुर्ग की झांकी।
  • उद्योग विभाग: टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट की झांकी।
  • कृषि विभाग: जैविक खेती और बूंद-बूंद सिंचाई।
  • नगर विकास न्यास: मानसरोवर झील और कन्वेंशन सेंटर की झांकी।
  • समाज कल्याण विभाग: पेंशन योजनाओं की झांकी।
  • विद्युत विभाग: पीएम सूर्यघर बिजली योजना की झांकी।
  • चिकित्सा विभाग: डिजिटल हेल्थ मिशन और मां वाउचर योजना।
  • समग्र शिक्षा विभाग: मॉडल बाल पुस्तकालय की झांकी।

Ashish Parashar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *