पीसांगन पंचायत समिति की साधारण सभा आज पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक की अध्यक्षता मे होगी आयोजित
पीसांगन पंचायत समिति की साधारण सभा आज पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक की अध्यक्षता मे होगी आयोजित
साधारण सभा मे नसीराबाद विधायक राम स्वरूप लाम्बा मुख्य अतिथि के तौर पर करेगे शिरकत
साधारण सभा को लेकर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है की पुर्व की बैठक मे जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग के पुछे गये सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर मे की गयी कार्यवाही की प्रगति की रिपोर्ट लेकर ही सदन मे आये
साधारण सभा मे जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच गण सहित अधिकारी मोजूद रहेगे साधारण सभा मे सासंद ,जिला प्रमुख सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया है
साधारण सभा मे मनरेगा एक्शन प्लान का अनुमोदन सहित विभिन्न जन समस्याओं पर चर्चा की जायेगी
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839