स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत केकडी पंचायत समिति की खवास ग्राम पंचायत मे निकाली गयी रैली

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत केकडी पंचायत समिति की खवास ग्राम पंचायत मे निकाली गयी रैली
अजमेर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना के निर्देशन मे अजमेर जिले की ग्राम पंचायतों मे स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन
पंचायत समिति की विकास अधिकारी दिशी शर्मा तथा ग्राम पंचायत खवास की सरपंच उर्मिला न्याती के नेतृत्व मे पंचायत के कार्मिकों ,स्वच्छता ग्रही सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों व विभिन्न कार्मिकों ने मिल कर निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छता का दिया संदेश
अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे शहर की तर्ज पर घर घर कचरा संग्रहण का कार्य भी शूरूकिया गया है
कडैल पंचायत मे घर घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है साथ ही गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता की झांकी को भी सभी ने सराहाया था
अजमेर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना का विशेष फोकस स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर है