केकड़ी विधायक शत्रुघ्न जी गौतम, जिला कलेक्टर अजमेर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर के निर्देशों और मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत लसाडिया में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति केकड़ी के विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सभा और रैली का आयोजन
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न जी गौतम, जिला कलेक्टर अजमेर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर के निर्देशों और मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत लसाडिया में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति केकड़ी के विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने ग्राम वासियों को ग्राम सभा के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई सभी को स्वच्छ रहना एवं अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत की ओर से डस्टबिन एवं झाड़ू वितरित किए एवं सफाई कार्मिकों को मास्क ग्लव्स हेड कैप, जैकेट का वितरण किया गया इसके पश्चात अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीमान महेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई शपथ के पश्चात ग्राम में रैली का आयोजन कर जहां-जहां पर कचरा फैला हुआ था उसकी सफाई की गई एवं जहां पर कीचड़ दिखा वहां पर जीटीए को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए गए वह सड़क के किनारे रोडिया डाल रखी थी उन्हें मौके पर बुलाकर रोडीया को हटाने का निर्देश दिए गए एवं घर-घर कचरा संग्रहण हेतु ठेकेदार को आदेश प्रदान किए गए ताकि नियमित रूप से घर-घर कचरा संग्रहण हो सके तथा नालियों की सड़क की सफाई हो सके ताकि पूरी ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बन सके इस दौरान ग्राम पंचायत लसाडिया सरपंच श्रीमती गीता देवी गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़ कनिष्ठ सहायक पदम कुमार लोहार एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजकुमार कीर उपस्थिति रहे।