विधायक का विवादित कट आउट हटाया

विधायक का विवादित कट आउट हटाया
Spread the love

विधायक का विवादित कट आउट हटाया।

पुलिस के लिए बना हुआ था सिर दर्द

पुलिस ने ली राहत की सांस।
कट आउट हटाने का मामला कोर्ट तक पहुंचा।
शाहपुरा, 27 जनवरी।
लंबे समय से नगर के मुख्य त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित हाई मास्क लाइट पोल पर लगे शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा का बीस फुट ऊंचा तथा 8 फुट चौड़ा कट आउट पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। मंगलवार देर रात हटाए जाने से पुलिस ने तो राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को विधायक बैरवा का जन्म दिन था। प्रशंसकों ने बैरवा का लंबा चौड़ा कट आउट बनाकर 80फूट विधुत पोल पर टांग दिया था। 18 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शाहपुरा आए थे और ठीक 10 दिनों बाद शाहपुरा जिला समाप्त हो गया।
जिला खत्म होते ही क्षेत्रवासियों का गुस्सा सरकार के साथ स्थानीय विधायक पर भी फूट पड़ा। 3 जनवरी से शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन भी शुरू हुआ। कट आउट के छेड़ छाड़ या कुछ अनहोनी होने की आशंका के साथ दिन में व रात में भी कट आउट के साथ ऐसा वैसा कुछ ना हो बचाने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात रहता था। कट आउट की हिफाजत में लगे पुलिस के लिए कट आउट सिर दर्द भी बना हुआ था। हटने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

कट आउट हटाने का मामला कोर्ट तक पहुंचा: अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैरवा के कट आउट के साथ कई बार छेड़ छाड़ होने कट आउट के नीचे के हिस्से के टूटने को लेकर भी समर्थकों व लोगों में तनाव उत्पन्न होने से शाहपुरा बचाओ संघर्ष समिति ने नगर परिषद, प्रशासन तथा पुलिस से विवाद में रहने वाले पोस्टर को हटाने की मांग जनहित में की थी। राजनीतिक दबाव के चलते फिर भी कट आउट नहीं हटाने से अभिभाषक संस्था, शाहपुरा ने स्थानीय न्यायालय से भी विवादित कट आउट हटाने की गुहार की। आखिरकार मंगलवार देर रात विधायक बैरवा का कट आउट हटाए गया।
आतिशबाजी कर की नारेबाजी:- पोस्टर हटाने के दौरान चौराहे पर सैंकड़ों लोग रात्रि में जमा हो गए। लोगों में उत्साह इतना था कि वहां जमा भीड़ ने जमकर आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की, संघर्ष समिति के जयकारों से पूरा चौराहा गूंज उठा। भारी भरकम कट आउट सड़क पर गिरते ही लोगों ने पोस्टर को रौंदने लगे। यहां तक भीड़ गिरे कट आउट को तोड़ कर ले जाती दिखी। इस दौरान कोई पुलिस कर्मी नहीं थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *