चार साल से कमीशन की बाट जो रहे राशन डीलर।


करोना काल से बकाया कमीशन दिलाने की मांग।
शाहपुरा, 27 जनवरी। शाहपुरा राशन डीलर संघ ने जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी भरत जयराम मीणा को ज्ञापन सौंप कर विगत चार साल से यानी अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्रियों का लंबित कमीशन दिलाने तथा जनवरी 2023 में पीओएस मशीनों के जमा किए गए पैसे की तुरंत वापसी की मांग की है।
राशन डीलर संघ अध्यक्ष भंवर कुमावात, मिश्रीलाल कोली, शंकर लाल, मोहन लाल, देबी लाल जाट, सरदार खान, भैरू लाल आदि डीलरो ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक राशन डीलरों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में चावल, दाल, चना, गेहूं का वितरण किया था। इसके कमीशन की राशि अब तक बकाया है। इसके अलावा, जनवरी 2023 में केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क गेहूं का वितरण पीओएस मशीनों के माध्यम से किया गया जिसका कमीशन केवीएसएस में जमा है उक्त राशि भी राशन डीलरो को नहीं लौटाई गई।